इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने आरोपी शंकर मिश्रा पर चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। विमान कंपनी के इस फैसले के बाद शंकर मिश्रा अब एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट में चार महीने तक सफर नहीं कर पाएंगे। पेशानब कांड के आरोपी आशीष मिश्रा पर गुरुवार को Air India के सीईओ स्तर की इंटर्नल बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है।
मालूम हो, इससे पहले एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर एक महीने का बैन लगाया था। खबर ऐसी भी है कि एयर इंडिया की तरह अन्य एयरलाइंस भी शंकर मिश्रा के फ्लाइट में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा सकती हैं।
बहुचर्चित पेशाब कांड
जानकारी दें, गत वर्ष 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला का 164 का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड करवाया है। वहीँ, पिछले दिनों पुलिस ने कहा था कि महिला जांच में
सहयोग नहीं कर रही हैं।