Air India Flight News: एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट (AI-102) को आज सोमवार, 20 फरवरी को ऑनबोर्ड मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन डायवर्ट कर दिया गया। न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते एअर इंडिया के अधिकारी ने कहा “फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी की वजह से न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली AI-102 को लंदन की तरफ मोड़ दिया गया है। हीथ्रो में हमारे ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की गई है।”
पायलट ने तिरुवनंतपुरम के हवाई अड्डे से मांगी मदद
दुबई से एक दिन पहले आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने पायलट को लैंडिंग के दौरान ही कुछ समस्या होने के बाद तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे से मदद मांगी थी। PTI से एयरपोर्ट के सूत्र ने कहा कि “लैंडिंग के दौरान पायलट ने कुछ असहज महसूस किया। जिसके बाद उसने एटीसी से सहायता मांगी। सुबह करीब 6:30 बजे निर्धारित आगमन समय पर यह सामान्य लैंडिंग थी”
एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में भी हुई थी प्रॉबलम
बता दें कि पायलट की तरफ से किसी भी आपात स्थिति को लेकर घोषणा नहीं की गई थी। उन्होंने बताया था कि एअर इंडिया एक्सप्रेस IX540 की उड़ान की लैंडिंग के बाद अच्छे से जांच की गई। जिसमें ये पाया गया कि फ्लाइट के नोज गियर के एक पहिए की ऊपरी परत डी-कैप हो चुकी थी।
Also Read: गुजरात के पूर्व राज्यपाल ओपी कोहली का 87 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Also Read: सिंगापुर के PayNow से जुड़ेगा भारत का UPI, दोनों देशों के प्रधानमंत्री बनेंगे शुभारंभ के साक्षी