India News (इंडिया न्यूज), Aviation Turbine Fuel Price Hike : नया साल शुरू होने में बस एक महिला बचा हुआ है। उससे पहले ही कई चीजों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी की जेट फ्यूल के प्राइस में बी इजाफा हुआ है। इससे हवाई सफर और भी महंगा होने वाला है। जेट फ्यूल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके रेट में 4000 रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है. 1 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
नए साल से पहले महंगा हुआ आम आदमी का बजट! राजस्थान में गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत?
जेट फ्यूल की कीमतें
सबसे पहले राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर एटीएफ के दाम 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर है। अक्टूबर ये दाम 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर पर था। दाम में सीधे तौर पर 4259.62 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी देखी गई है। इसेक अलावा मुंबई में एटीएफ के भाव 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं। पहले इनका रेट 81,866.13 रुपये प्रति किलोलीटर पर था। दामों में सीधे तौर पर 3,994.89 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चेन्नई में एटीएफ के रेट 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और ये 4,267.06 रुपये महंगा हुआ है। इसके रेट पहली अक्टूबर को घटे थे और ये 90,964.43 रुपये प्रति किलोलीटर पर था। वहीं कोलकाता में एटीएफ के रेट 94,551.63 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और इसमें 1158.81 रुपये का इजाफा कर दिया गया है जिसके बाद ये महंगा हो गया है।
कच्चे तेल के दाम
पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के रेट में नरमी का रुझान देखा जा रहा है। इसी वजह से भारत में वाहन ईंधन के रेट पर ज्यादा असर दिखाई नहीं दे रहा है। अमेरिका से भी थैंक्सगिविंग, हैलोवीन जैसे त्योहारों के समय पर भी ज्यादा मांग नहीं आई और इसका असर कच्चे तेल की मांग घटने के तौर पर देखा गया। मांग घटने से कच्चा तेल और इससे जुड़े उत्पाद जैसे एटीएफ के रेट घटे हैं।
पुलिस ने की महिला की ‘डिजिटल गिरफ्तारी’…वीडियो कॉल पर उतरवाए कपड़े, मामला जान पकड़ लेंगे अपना सिर