Plane Crash: दो अलग- अलग हादसों में सेना के 3 विमान के दुर्घनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है। हादसा राजस्थान के भरतपुर और मध्यप्रदेश के मुरैना में हुई है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में हुए विमान हादसे में सेना का सुखोई-30 और मिराज 2000 लड़ाकू एयरक्राफ्ट के शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। 1 पायलट की मौत की भी खबर सामने आई है। हादसे का स्पष्ट कारण अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों विमानों का अभ्यास के क्रम में टक्कर हो गई। हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक विमान राख में तब्दील हो चुका था। घटनास्थल पर काफी ज्यादा भीड़ है। अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

एक अन्य विमान राजस्थान में हुआ दुर्घनाग्रस्त

वहीं दूसरी घटना में राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में 2 लोगों के होने की आशंका है। भरतपुर डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह करीब 10.15 बजे प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली। यहां आने के बाद पता चला कि यह IAF का फाइटर जेट है। उन्होंने आगे कहा’ मलबे को देखते हुए, हम यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह लड़ाकू विमान है या सामान्य विमान, पायलट सुरक्षित बचा है या नहीं। इन सभी चीजों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।’