India News (इंडिया न्यूज़), Airfare: हाल के सप्ताहों में कुछ निश्चित रूट्स पर हवाई किराया बढ़ा हुआ देखा गया था। इसका प्रमुख कारण गो फर्स्ट का संचालन बंद होना माना जा रहा था। इसको देखते हुए नागरिक विमानन मंत्रालय ने 6 जून को सभी एयरलाइंस को हवाई टिकटों के उचित मूल्य निर्धारण को निश्चित करने के लिए एक सिस्टम तैयार करने को कहा था। अब 13 जुलाई तक के डाटा के एनालिसिस के आधार पर कहा गया है कि हफ्ते के आधार पर हवाई किराये में कमी आई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बैठक
मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मुंबई-दिल्ली रूट को छोड़कर अन्य सभी रूट्स पर औसत किराये में कमी आ रही है। सूत्रों का कहना है कि हवाई किराये में वृद्धि खासतौर पर उन रूट्स पर हुई थी, जिन पर गो फर्स्ट का संचालन होता था। मालूम हो कि बढ़ते हवाई किराये को लेकर पांच जून को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की थी। मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हवाई किरायों के नियमन को लेकर कोई योजना नहीं है।
10 मार्गों का एनालिसिस किया गया
यह डाटा DGCA की मदद से जुटाया गया है। जिन 10 रूट्स के हवाई किराये की जांच की गई है। इसमें दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-पुणे, पुणे-दिल्ली, दिल्ली-लेह, लेह-दिल्ली, अहमदाबाद-दिल्ली और दिल्ली-अहमदाबाद शामिल हैं।