India News(इंडिया न्यूज),Airlines Free to Charge: एयरलाइंस के किराया के मामले में क्रेंद्र सरकार के जवाब से बाते तेज हो गई है। मिली जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्र सरकार ने एयरलाइंस मामले में केरल हाईकोर्ट को जवाब देते हुए कहा कि, विमान कंपनियां हवाई यात्रा का किराया तय करने के लिए स्वतंत्र हैं।
इसके साथ ही सरकार ने केरल हाईकोर्ट को ये भी बताया कि, एयरलाइंस अपनी परिचालन लागत के मुताबिक हवाई यात्रा का किराया तय करने के लिए स्वतंत्र हैं। बता दें कि, शुक्रवार को दायर हलफनामे में सरकार ने यह भी कहा कि वह एयरलाइंस के वाणिज्यिक पहलुओं और हवाई किराया तय करने के मामले में हस्तक्षेप नहीं करती है।
एयरलाइंस है स्वतंत्र
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने आगे इस मामले को लेकर कहा कि, एयरलाइंस की तरफ से डायनमिक तरीके से किराया निर्धारित करना एक वैश्विक प्रथा है जो प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण, आपूर्ति, मांग और अन्य बाहरी कारकों पर आधारित है। वहीं केंद्र सरकार ने जैनुआबिदीन की तरफ से दायर याचिका के जवाब में यह हलफनामा दायर किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, जैनुआबिदीन ने त्योहार के मौसम में खाड़ी सेक्टर में सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइंस की तरफ से किराया बढ़ाए जाने की चुनौती दी थी।
ये भी पढ़े
- Diwali 2023: लक्ष्मी पूजन में कमल के फूल का क्या है महत्व?
- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका! CM गहलोत के करीबी हुए BJP में शामिल