India News (इंडिया न्यूज), Ajit Pawar Big Plan : महायुती के सबसे बड़े बवाल का समाधान हो चुका है। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने डिप्टी सीएम (Maharashtra Deputy CM) के पद से संतोष कर लिया है और अजित पवार भी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बने हैं। हालांकि, अभी राज्य के मंत्रिमंडल पर लड़ाई चल रही है। इस दौरान अजित दादा ने बड़ा खेला कर दिया है और ये खेला हुआ है शरद पवार के साथ। दावा किया जा रहा है कि इसके बाद अजित का कद महायुती में और बढ़ जाएगा।

दरअसल, अजित पवार ने गठबंधन में अपनी पावर बढ़ाने के लिए नई तिकड़म निकाली है। वो अपने सपोर्टर्स बढ़ा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व एनसीपी गुट के सांसदों को बटोरना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार की पार्टी के कुछ लोग शरद पवार की पार्टी के नामी चेहरों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके लिए पार्टी की वरिष्ठ और तेज-तर्रार महिला नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनसीपी (शरद पवार) के नेता रोहित पवार ने अपने एक बयान में पहले ही ये हिंट दे दी है कि अजित पवार के प्रभाव को कम करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी को किसने बताया देशद्रोही? संसद में मच गया बवाल, कांग्रेस ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

बता दें कि 5 दिसंबर को अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद अब तीनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। जहां एक तरफ मीडिया में अंदरूनी लड़ाई की खबरें चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ फडणवीस का कहना है कि मंत्रिमंडल का बंटवारा हो चुका है और जल्द ही पोर्टफोलियो का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

CM बनते ही देवेंद्र फडणवीस ने खोले अपने पत्ते, अब इस फॉर्मूले से चलेगी महाराष्ट्र सरकार