India News(इंडिया न्यूज), After the speech, many things were narrated to Uddhav Thackeray in reply: अजीत पवार अपने भाषण को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने कहा था कि वह अपने चाचा शरद पवार पर ठीक उसी प्रकार से ध्यान देंगे जैसे महाराष्ट्र के नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे पर ध्यान दिया था। अजित पवार ने उद्धव ठाकरे के दिए गए भाषण के बाद जवाब में ढेर सारी बातें उद्धव ठाकरे को खूब सुनाया ।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पत्नी अमृता फडणवीस और एनसीपी के सांसद अमोल कोल्हे के द्वारा आयोजित एक साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे का सलाह देना उन्हीं को भारी पड़ गया उनके इस सलाह के बात अजित पवार ने ढेर सारी खरी-खोटी सुना डाली।

उत्तर ठाकरे ने क्या कहा था?

अपने भाषण में उद्धव ठाकरे ने रहा था कि अजित पवार अपने चाचा को भी उतना ही तवज्जो दें जितना वह बाहर देते हैं।

ये भी पढ़े- प्रकाश सिंह बादल के बाद क्या होगा पंजाब की सियासत का हाल ?