India News (इंडिया न्यूज), Ajit Pawar Joke On Shide: महाराष्ट्र में अब जाकर हालात थोड़े सुधरे हैं। 12 दिनों से महायुती के भीतर चल रही आपाधापी का हल निकल आया है। फाइनली ये तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनेंगे। अब डिप्टी सीएम को लेकर पर पेंच फंसा हुआ है लेकिन इस पर फैसला लेना उतना मुश्किल नहीं होगा। खुद शिंदे ने सस्पेंस बरकरार रखते हुए कहा है कि सारे नाम समय आने पर पता चलेंगे। महायुती के 3 नेताओं फडणवीस, शिंदे और पवार द्वारा की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी कई बातें हुईं लेकिन अजित पवार सारी लाइमलाइट लूट ले गए।

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ये सवाल पूछा गया कि डिप्टी सीएम पद की शपथ कौन लेगा? इस पर जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे बोले कि ‘आपको बुधवार शाम तक पता चल जाएगा’। इस पर अजित पवार तुरंत मजाकिया अंदाज में बोल पड़े कि ‘शाम तक उनका समझ में आएगा, मैं तो शपथ लेने वाला हूं’। अजित के इस मजाक पर राजभवन में ठहाके गूंजने लगे। हंसते हुए शिंदे ने आगे बताया कि ‘शपथग्रहण समारोह में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, हम शाम तक बता देंगे’।

इन 5 वजहों से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया, क्या है इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी?

महायुती में लगभग 2 हफ्तों से चल रही टेंशन के बीच अजित पवार के मजाक ने मूड लाइट कर दिया और इस बात का इशारा भी दे दिया है कि अब संगठन में जो भी फैसला हो रहा है, सहमति से हो रहा है। कोई रूठा-रूठी नहीं है। इससे पहले शिंदे ये कहकर गांव चले गए थे कि उन्हें फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने से कोई आपत्ति नहीं है। जिसके बाद उनकी नाराजगी की अफवाहें उड़ी थी लेकिन आज तय हो गया है कि सभी राजी-खुशी फडणवीस को कल यानी 5 दिसंबर को शपथ दिलाएंगे।

देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, जाने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिंदे को क्या बोले