India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर रामजी लाल सुमन के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए सीएम योगी खुद जिम्मेदार होंगे क्योंकि घटना को अंजाम देने वालों में सीएम का हाथ है। इस घटना में जाति कनेक्शन है। अखिलेश ने कहा कि सीएम ने एक छिपी हुई अंडरग्राउंड फोर्स तैयार की है।
इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तुलना हिटलर से की। सपा प्रमुख ने कहा कि हिटलर ऐसे ही सिपाही तैयार करता था। सीएम के इशारे पर सीएम,आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी और एक अखबार के इशारे पर हमें अपमानित करने का काम किया गया है।राणा सांगा विवाद मामले में करणी सेना के लोगों ने रामजी लाल के घर में तोड़फोड़ की थी। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को देशद्रोही कहा था।
‘सीएम की जाति का है घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति’
वहीं प्रयागराज दरगाह की घटना पर अखिलेश ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति सीएम की जाति का है। सरकार, पुलिस एसपी कमिश्नर उसे कुछ नहीं कहेंगे। सब कुछ सीएम के इशारे पर हो रहा है। सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है। इस तरह की घटनाएं करवाकर सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है। पिछले 10 सालों में सभी प्लॉट दो से तीन लोगों को आवंटित किए गए। अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर पूरे उत्तर प्रदेश पर राज कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दो साल में यह सरकार जा रही है।
सालार गाजी की दरगाह पर फहराया भगवा झंडा
प्रयागराज में सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। रामनवमी के मौके पर दर्जनों युवक दरगाह पर चढ़ गए और भगवा झंडा फहराया और गाजी को विदेशी आक्रमणकारी बताया। महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता रविवार दोपहर सालार मसूद गाजी की दरगाह पर जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे और वहां काफी देर तक नारे लगाए। इसके बाद वे दरगाह की बुर्ज पर चढ़ गए और वहां भगवा झंडा लहराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा।
Video: भूखे-प्यासे रामभक्तों पर अचानक कौन फेंकने लगा अंडे? पुलिस के उड़े होश…अब ‘सिंघम’ करेंगे तांडव