India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on Mahakumbh Stampede: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर संसद में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी पर भगदड़ का पूरा सच छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस हादसे को लेकर कुछ दावे भी किए और कहा कि अगर उनके दावे गलत निकले तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
अखिलेश यादव ने आज (4 फरवरी) लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान महाकुंभ में मची भगदड़ से अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले कहा कि महाकुंभ में मरने वालों के लिए लोकसभा में मौन रखा जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा, महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े सामने आने चाहिए। महाकुंभ में आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। सच छिपाने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए।
इस्तीफे की पेशकश
अखिलेश ने भगदड़ को लेकर कहा, ‘आंकड़े क्यों मिटाए गए? इस अपराध की सजा कौन भुगतेगा? लोग पुण्य कमाने आए थे और अपने प्रियजनों के शव ले गए हैं। श्रद्धालुओं के शव मिल गए, लेकिन सरकार मौत को स्वीकार नहीं कर रही। जब जानकारी मिली कि कुछ लोग मर गए हैं, तो सरकार ने हेलीकॉप्टर में फूल चढ़ाने शुरू कर दिए। यह कैसी सनातनी परंपरा है?’ इसके बाद अखिलेश ने अपने दावों के समर्थन में कहा, ‘अध्यक्ष महोदय, अगर मैं गलत हूं, तो मैं आपको अपना इस्तीफा सौंपता हूं।’
‘ट्रैक्टर-ट्रॉली से उठाए गए शव’
अखिलेश ने कहा, ‘जहां शव पड़े थे, वहां भगवान जाने कितनी चप्पलें, महिलाओं की साड़ियां पड़ी थीं। उन्हें कैसे उठाया गया? ट्रैक्टर ट्रॉली से। कोई नहीं जानता कि उन्हें कहां उठाकर फेंका गया। जब लगा कि वहां से दुर्गंध आ रही है, तो सरकार के लोग उसे छिपाने लगे। मीडिया पर दबाव और कुछ मीठा भी दिया जा रहा है, ताकि खबर बाहर न जाए। शुरुआत में यूपी के सीएम ने दुख भी नहीं जताया। देश के पीएम और राष्ट्रपति ने दुख जताया तो सीएम ने दुख जताया।’
Ramesh Bidhuri vs CM Atishi: चुनाव से पहले CM Atishi ने Ramesh Bidhuri के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप
हादसे में मौतों की संख्या पर बवाल
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरे शाही स्नान से ठीक पहले भगदड़ मच गई। इसमें यूपी सरकार ने 30 मौतों की पुष्टि की है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों और ग्राउंड पर मौजूद पत्रकारों ने शवों पर 60 तक की संख्या लिखी देखी है। इसके अलावा उसी दिन एक और भगदड़ मचने के दावे भी किए जा रहे हैं। शाही स्नान के दौरान सुबह करीब 6 बजे हुई इस भगदड़ में कई लोगों के मरने की अफवाह है। हालांकि, यूपी सरकार ने अभी तक ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं दी है।
महिला को भरी पड़ गया OYO रूम , 1 घंटे में शुरू हो गया गंदा खेल, इधर-उधर भागते हुए बितानी पड़ गई रात