India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव इन दिनों चर्चा में हैं। इंडिया गठबंधन के बीच बढ़े टेंशन के कारण सभी का ध्यान इन्होंने अपनी ओर खींचा है। एक ओर जहां एनडीए की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए कांग्रेस और बाकी सारी पार्टी विपक्षी पार्टियां एक साथ है। वहीं दूसरी ओर पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में सभी एक दूसरे पर आरोप लगाते थक नहीं रहे हैं। मध्यप्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ जमकर बयान बाजी हुई।
- कांग्रेस चीफ को बतया ‘चिरकुट’
- यूपी का नेता प्रधानमंत्री बनें तो होगी खुशी
कांग्रेस को सिखाएंगे सबक
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच बात इतनी बिगड़ गई की अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस चीफ अजय राय को ‘चिरकुट’ तक बता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को ‘सबक सिखाने’ की भी कसम खाई। इन सारे तमाशों के बीच अखिलेश यादव के आवास के पास से कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आ रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस पोस्टर से अखिलेश यादव के प्रधानमंत्री बनने की कवायद तेज हो गई है।
बदला है यूपी बदलेंगे देश
सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया। कहा जा रहा है कि ये पोस्टर पार्टी नेता फखरुल हसन चांद ने लगवाई है। हालांकि आज तक अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री पद की चाहत को लेकर कोई भी बयान या टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन आएं दिन उनके पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे को हवा देते रहे हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि कोई भी उत्तरप्रदेश का नेता प्रधानमंत्री बनें तो उन्हें खुशी होगी। बता दें कि लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी गई है। साथ ही पोस्टर में लिखा गया कि “बदला है यूपी बदलेंगे देश।”
जन्मदिन की बधाई
पोस्टर लगाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव का जन्मदिन भले हीं 1 जुलाई को मनाया जाता है। लेकिन कार्यकर्ताओं का प्यार है कि वे कई बार जन्मदिन मनाते हैं। फखरुल चांद बीते विधानसभा चुनाव में संतकबीरनगर से पार्टी के उम्मीदवार थे लेकिन वो चुनाव हार गए थें।
Also Read:
- Navaratri 2023: नवरात्रि पर क्या है कन्या पूजन का शुभ योग, जानें महत्व और लाभ
- Aaj Ka Rashifal: आज जातकों का धर्म कार्यों में लगेगा मन, स्वास्थ्य पर रखें विशेष ध्यान, जानें राशिफल
- Air Quality: बदलते मौसम ने लोगों के लिए बढ़ाई मुसीबत, यूपी के सात शहरों समेत दिल्ली सबसे प्रदुषित जगह