India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav Death Threats: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 12 अप्रैल को गोली मारने की धमकी दी गई है। अब धमकी भरे वायरल वीडियो मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता आजम सईद मनु ने समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य अधिवक्ता साथियों के साथ सोमवार को धूमनगंज थाने के थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
वीडियो बनाकर दी धमकी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील अज्म सईद मनु ने बताया कि युवक अमरेंद्र प्रताप सिंह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और अपने दोस्तों के साथ वीडियो बनाते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव को गोली मारने की खुलेआम धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस युवक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। प्रार्थना पत्र देने वालों में राजीव यादव एडवोकेट, कमल कनौजिया समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी के बाद पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। इसे लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
सपा कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी से सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। लखीमपुर में सपा के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा अनुशासित पार्टी है। पार्टी कोई हंगामा नहीं करना चाहती, लेकिन अगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में देरी करती है तो कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, पुलिस ने इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस धमकी देने वाले को कब गिरफ्तार करती है।