India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav: संसद में बजट पेश होने से पहले भारी हंगामा हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने के बाद भी विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर खड़े हो गए। लोकसभा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि बजट के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ।
हंगामा करते रहे सपा सदस्य
बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आपको पूरा समय दिया जाएगा। सदसपा सदस्यों के हंगामे के बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने वित्त मंत्री से बजट भाषण शुरू करने को कहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू करने के बाद भी कुछ मिनट तक सपा सदस्य महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में नारेबाजी करते रहे। इसके बाद विपक्षी सदस्य संसद से वॉकआउट कर गए।
ws/viral-video-oh-my-god-sheikhs-wife-has-so-many-tantrums-she-lives-such-a-luxurious-life-after-sending-her-children-to-school-you-wont-believe-your-eyes-after-seeing-it/”>बाप रे शेख की बीवी के इतने नखरे! बच्चों को स्कूल भेज जीती है इतनी आलिशान जिंदगी, देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाने के संकेत दिए थे
सदस की कार्यवाही शुरू होने से पहले अखिलेश ने महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाने के संकेत दिए थे। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बजट से निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट से ज्यादा कुंभ का महत्व है। कुंभ में लोग भटक रहे हैं और खोया-पाया केंद्रों पर अपनों को खोज रहे हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्री कुंभ में स्नान करके आए थे। उस कुंभ में कितनी जानें गईं। अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ का भी बड़ा बजट था। उसका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को जाग जाना चाहिए, हिंदुओं की जानें गई हैं।