सपा प्रमुख अखिलेश यादव कानपुर का दौरा करजने जा रहे हैं। खास बात ये है कि इस दौरे के दौरान वो जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे। बता दें कई मायनों में इस दौरे को बेहद खास माना जा रहा है। ऐसे में अखिलेश यादव 20 दिसंबर को कानपुर जेल में बंद इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे।
सपा नगर अध्यक्ष डा. इमरान ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। वे जेल में बंद इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे। करीब 1 घंटा तक मुलाकात का समय रखा गया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार विधायक को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है।
सपा विधायक मामले में अभी तक अखिलेश यादव ने दूरियां बनाई हुईं थीं। माना जा रहा था कि मैनपुरी उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव कानपुर दौरा करेंगे। अखिलेश यादव की चुप्पी पार्टी कार्यकर्ताओं में भी चर्चा का विषय बनी हुई थी। हालांकि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और पार्टी संगठन में लगातार वे इस मामले की रिपोर्ट ले रहे थे।