इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Akshar Kishore)। दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के 12वीं बोर्ड के छात्र अक्षर किशोर 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर साइंस टॉपर बनकर उभरे है। अक्षर ने मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 100% अंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर अक्षर ने बताया कि वह इस उपलब्धि के लिए काफी मेहनत की है। इसमें उसके शिक्षकों और अभिभावकों का काफी अहम योगदान रहा है।

ब्रह्मांड का पता लगाने में अपना देना चाहता है योगदान

अक्षर ने बताया कि वह आगे भौतिकी और क्वांटम कंप्यूटरिंग में गहन शोध करना चाहता है तथा वह ब्रह्मांडका पता लगाने में अपना योगदान देना चाहता है ताकि मानव जीवन को और बेहतर बनाया जा सकें। अक्षर के इस उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि अक्षर जैसे प्रतिभाशाली छात्र राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। हमें ईश्वर से प्रार्थना है कि वह अपने जीवन में इसी तरह अग्रसर होते हुए सफलता हासिल करें।

ईमानदार, आज्ञाकारी और मेहनती छात्र रहा है अक्षर

वहीं स्कूल के प्रो. डी.के. झा (विभागाध्यक्ष, भौतिकी) एवं भौतिकी विभाग के उपासना चंद्रा ने बताया कि अक्षर ईमानदार, आज्ञाकारी और मेहनती छात्र रहा है। उसका मेहनत आज हम सबके सामने है। उसमें हमेशा गहराई से सीखने की ललक और उत्कंठा बनी रहती थी। वह हमेशा ईमानदारी पूर्वक दिए गए कार्यों का निर्वहन करता था।

विशेष कर कोविड काल में वह पढ़ाई के लिए घर पर भी काफी ईमानदार रहा और और शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को उत्तर देने के लिए हमेशा तैयार रहता था और इसके साथ ही न समझने पर शिक्षकों से प्रश्न पूछने पर झिझकता भी नहीं था। उसका यही गुण आज उसे इस जगह ला खड़ा किया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सोनिया गांधी से पूछताछ की तारीख में बदलाव, अब आना होगा एक दिन बाद

ये भी पढ़े : हरियाणा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई

ये भी पढ़े : पूर्व मंत्री पार्थ की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से मिला 20 करोड़ कैश, ईडी ने मारा छापा

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे की मौत की जांच को लेकर याचिका पर की सुनवाई, दिए ये निर्देश…

ये भी पढ़े : ED ने नीरव मोदी की हॉन्गकॉन्ग में 253 करोड़ की संपत्ति जब्त की, जानें अब कहां पर है नीरव?

ये भी पढ़े : अफगानी अभी भी भारत को मानते हैं सबसे अच्छा मित्र, मददगारों की सूची में है 5वां स्थान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube