India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यो में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। कई जगहों पर झमाझम बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कई जगहों पर बारिश के कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। IMD के अनुसार, आज गुरुवार 6 जुलाई को राजधानी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके साथ ही मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी
यूपी में मानसून के दस्तक देने के बाद रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। 8 जुलाई तक राज्य में मौसम विभाग ने बिजली कड़कने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना है। IMD ने प्रदेश के 11 जिलों में ऑरेंज और 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यो में अलर्ट जारी
वहीं राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण राज्य के हनुमानगढ़, चुरू, उदयपुर और बीकानेर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड में भी तेज बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। IMD ने राज्य के पिथौरागढ़, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, नैनीताल और देहरादून में इस सप्ताह झमाझम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, ऊना, कुल्लू, सिरमौर, लाहौल और स्पीति, सोलन, किन्नौर और शिमला में भारी बारिश की संभावना है।
भारी बारिश की संभावना
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, असम, मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, कराईकल, सिक्किम, असम, गुजरात, केरल-माहे और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
Also Read:
- इस्तीफे की खबरों पर एकनाथ शिंदे ने विधायकों-सांसदों को दिया भरोसा, कहा- ‘2024 में भी रहूंगा सीएम’
- तेल कंपनियां ने Petrol-Diesel के दाम किए जारी, तेल भरवाने से पहले यहां चेक करें कीमत