India News (इंडिया न्यूज),Today Weather Update: इस वक्त देश में मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया है। देशभर में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है। घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का हाल जान लिजिए। सबसे पहले बात करेंगे दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Forecast) की जहां लोग उमस भरी गर्मी से तप रहे हैं। बीते गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। फिर बाद में उमस बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भिन्न तीव्रता का ‘टी-स्टॉर्म’ बन रहा है। इसके कारण रात में आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
उत्तराखंड में अलर्ट
मौसम विज्ञान के मुताबिक अगले कुछ दिन तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहने वाला है। देहरादून और पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
एमपी में जबरदस्त बारिश
मध्य प्रदेश (MP Weather Forecast) में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग की मानें तो आज से यहां 3 दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश होने वाली है।. शहडोल, सागर, जबलपुर,रीवा, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल संभाग के जिलों में मध्यम से अधिक बारिश होगी। अनूपपुर डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा रीवा शहडोल सागर जबलपुर भोपाल, नर्मदा पुरम संभाग के जिलों समेत बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया और ग्वालियर में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें:-
- लौंडा नाच करवाते दिखे लालू यादव, रावड़ी आवास पर लिट्टी चोखा भोज का हुआ आयोजन; साथ दिखे तेजप्रताप
- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी का चीन पर तंज, भारत से दोस्ती को बताया खास