India News (इंडिया न्यूज),  Alia Bhatt daughter’s birthday: बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेटी राहा का 6 नवंबर को पूरे एक साल की हो गई है। इस मौके पर उसे हर कोई बधाई और खुब सारा प्यार दे रहा है। वहीं दादी नीतू कपूर और नानी सोनी राजदान ने भी अपने सोशल मीडिया पर नन्हीं परी को अपने अंदाज में बधाई दी थी। इसके साथ ही मां आलिया ने उसे एक ईमेल भेजा था। उन्होंने बेटी की एक झलक दिखाई है।

बता दें कि, आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इवेंट में कहा था कि, वह बेटी राहा की झलक कभी भी दिखा सकती हैं। लेकिन उन्हें जब सही समय लगेगा तब। हालांकि बेटी का चेहरा तो अभी-भी नहीं दिखाई हैं। लेकिन उसके नन्हें क्यूट से हाथ जरूर दिखाई हैं। दो फोटोज को उन्होंने शेयर की हैं, जिसमें से एक में राहा के हाथ में गेदे का फूल दिख रहा है और वहीं दूसरी तस्वीर में वो केक के साथ खेलते हुए दिख रही है।

बेटी राहा को आलिया लिखा खुब सारा प्यार

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि, “हमारी खुशी, हमारी जिंदगी और हमारी रोशनी! ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए यह गाना बजा रहे थे, जब आप मेरे टमी में पैर मार रही थीं। कहने को कुछ नहीं है, केवल इतना है कि, हम आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हैं। आप हमें केक की मिठास की तरह महसूस कराती हैं। जन्मदिन मुबारक हो बेबी टाइगर.. हम तुम्हें प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैं।”

ननद रिद्धिमा ने भी जन्मदिन की बधाई दी

इसके साथ ही एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर पूनम ढिल्लों ने भी लिखा है कि, (Alia Bhatt’s daughter Raha) “हैप्पी बर्थडे डॉल और ढेर सारा प्यार।’ ननद रिद्धिमा कपूर ने राहा की फोटो देखने के बाद जमकर प्यार लुटाया” इसके अलावां अर्चना पूरन सिंह, अमृता अरोड़ा, सोहा अली खान, जोया अख्तर, दिशा परमार, श्वेता बच्चन और दिया मिर्जा समेत कई अन्य सितारों ने भी रणबीर की बेटी को पहले ही जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं है।

मौसी शाहीन ने भी दिया बधाई

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने भी अपनी भतीजी राहा को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने भी एक फोटो शेयर की है, जिस पर राहा का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही कैप्शन पर लिखा है कि, ‘अच्छे समय जल्दी गुजर जाते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरी बीन – तुम्हें प्यार करने से बड़ी कोई खुशी नहीं है।’

यह भी पढ़ें-