India News UP (इंडिया न्यूज़), Aligar: यूपी के अलीगढ़ अतरौली कोतवाली अंतर्गत गांव राजगांव चौराहा के पास बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपो पेड़ से जाकर टकरा गया। टेंपो सवार भात न्योतने दादों जा रहे थे। इसमें 1 युवक और 1 बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं। हादसे से चारो तरफ चीखपुकार मच गई। शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं।

किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकराया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलीगढ़ के सरसौल निवासी सुरेश चंद के बेटे कुणाल की 12 नवंबर को ही शादी है। इसी तैयारी के क्रम में सुरेश चंद अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ भात न्योतने अपनी ससुराल दादों निवासी राम अवतार हलवाई के गए थे। उनके साथ टेंपो में उनके रिश्तेदार समेत लगभग 12 लोग सवार थे। 15 अक्टूबर को लगभग 2.15 बजे राजगांव चौराहा के निकट एक मोटरसाइकिल को बचाने के चलते में टेंपो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकराया।

मृत्यु घोषित किया

आपको बता दें कि हादसे से वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और चौकी पुलिस आनन-फानन राहत कार्य में लग गए। टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और सीएचसी भेजा। वहां सुरेश चंद के 38 साल दामाद योगेश कुमार पुत्र गंगा सहाय निवासी तालसपुर और 6 साल प्रशांत राघव पुत्र मंगेश कुमार को मृत्यु घोषित किया।

Pakistan पहुंचते ही PM Modi के दूत ने दिखाया स्वैग, घूरते रह गए पाकिस्तानी, सामने आया भौकाली वीडियो