INDIA News (इंडिया न्यूज़) GO FIRST : आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) में फ्लाइटों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। बता दें, एयरलाइन ने बुधवार को 27 मई तक सभी उड़ानों के रद्द करने की घोषणा की है। मालूम हो, इससे पहले कंपनी ने 23 मई तक ज्यादातर फ्लाइट कैंसिल करने की बात कही थी। हालाँकि एयरलाइन ने कहा है कि जिन यात्रियों ने एडवांस में टिकट बुक कर रखा है, उनका पूरा रिफंड जल्द वापस किया जाएगा।
गो फर्स्ट ने ट्वीट किया कही यह बात
बता दें, टिकट कैंसिल होने पर गो फर्स्ट ने ट्वीट किया, ‘परिचालन कारणों से 26 मई 2023 तक गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द किया जा रहा है। हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और यात्रियों से अधिक जानकारी के लिए http://bit.ly/42ab9la पर जाने का अनुरोध करते हैं। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी के लिए कृपया बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं।’
आर्थिक संकट से जूझ रही है विमान कंपनी
बता दें, आर्थिक संकट के कारण 3 मई से गो फर्स्ट ने उड़ानें बंद हैं। हाल ही में इन्हें 23 मई के बाद फिर से शुरू करने की बात कही गई थी। Go First के विमान का पंजीकरण रद्द करने और वापस लेने का अनुरोध करने के लिए अब तक कई पट्टेदारों ने डीजीसीए से संपर्क किया है। रिपोर्ट के अनुसार,गो फर्स्ट के पास मौजूदा समय में करीब 50 विमान हैं, जिनमें से आधे से अधिक इंजन आउटेज के कारण ग्राउंडेड हैं।
also read : http://आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े को बड़ी राहत,दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 मई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक