India News (इंडिया न्यूज), Allahabad High Court : उच्च न्यायालय की तरफ से यौन उत्पीड़न के मामले में दिए गए एक फैसले से आक्रोश की नई लहर पैदा हो गई है। असल में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने चौकाने वाला फैसला सुनाते हुए बलात्कार के आरोपी को जमानत दे दी। वहीं पीड़िता को लेकर कोर्ट ने जो बयान दिया उसे सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि पीड़िता एक वयस्क और शिक्षित होने के नाते खुद पर ‘मुसीबत को आमंत्रित’ किया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने बलात्कार के आरोपी निश्चल चांडक को जमानत देते हुए कहा कि, भले ही महिला के आरोपों को सच मान लिया जाए, फिर भी यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वो घटना के लिए भी जिम्मेदार थी। यहीं नहीं न्यायमूर्ति ने आगे कहा कि पीड़िता एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा है, तो इससे न्यायालय का अर्थ था कि वो अपने कामों की नैतिकता और महत्व को समझने में सक्षम थी।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने 23 सितंबर, 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चांडक ने दो दिन पहले एक बार में नशे में धुत होने के बाद उसके साथ बलात्कार किया और उसे एक रिश्तेदार के फ्लैट में ले जाया गया। उसने कहा कि वह इतनी नशे में थी कि वह विरोध नहीं कर सकी और यह सोचकर उसके साथ चली गई कि वे उसके घर जा रहे हैं ताकि वो आराम कर सके। इसके बजाय, उसने कथित तौर पर उसके साथ दो बार बलात्कार किया।

मेडिकल जांच में क्या निकला?

इसी के बाद कोर्ट ने पीड़ित महिला पर ही दोष का एक हिस्सा स्थानांतरित करते हुए कहा कि उसने बार में स्वेच्छा से शराब पी थी और सुबह 3 बजे तक वहीं रही, और उसने उसके बाद आरोपी के साथ जाने का विकल्प चुना। न्यायालय ने एक विवादास्पद टिप्पणी में कहा, ‘उसने खुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया और वह भी इसके लिए जिम्मेदार थी।’ उनकी मेडिकल जांच में हाइमन टूटा हुआ है, लेकिन डॉक्टर ने यौन हिंसा की बात नहीं की है।

कोर्ट ने कहा कि हमारा मानना है कि सारे तथ्यों, सबूत और दलीलों को सुनने के बाद आवेदक को बेल दी जा सकती है। ऐसे में जमानत के आवेदन को स्वीकार किया जाता है। कोर्ट के फैसले के बाद आरोपी को जमानत मिल गई है।

26/11 के दौरान जहां पर बरसाई गई थी गोलियां, उस कैफे में आज भी टूटा पड़ा है कांच, Video देख भर जाएंगी आंखे

भारत आते ही जहां से गुजरेगा Tahawwur Rana…वहां से सामने आया पहला Video, नजारा देखकर कांप जाएगी आतंकी की आत्मा