India News (इंडिया न्यूज़), Allahabad University Recruitment 2024: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों की भर्ती को लेकर इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचनाएं जारी की हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 को जारी अधिसूचनाओं के अनुसार, विज्ञापित फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आज से किए जा सकते हैं और आखिरी तिथि 2 जनवरी 2024 को निर्धारित किया गया है।
Allahabad University Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
बता दें कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की भर्ती योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट, allduniv.ac.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 2000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जो कि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये तथा दिव्यांगों के लिए मात्र 100 रुपये है। वहीं, इन पदों के लिए साल 2021 में आवेदन किए उम्मीदवारों को 1000 रुपये (एससी/एसटी के लिए 500 रुपये और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये) शुल्क ही भरना होगा।
Allahabad University Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित टीचिंग पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीजी डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ही तथा उसी विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) उत्तीर्ण होना जरुरी है। यूजीसी अधिनियमों 2018 के अनुसार, पीएचडी किए उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट अनिवार्य नहीं है। इसी प्रकार एसोशिएट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीएचडी के साथ ही कम से कम 8 वर्ष का टीचिंग का अनुभव तथा प्रोफेसर के लिए कम से कम 10 वर्ष का अनुभव जरुरी है।
Also Read:
- Golden Globes: गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में इन दो फिल्मों पर होगी सबकी नजर, जानें पूरी सूची Sharad
- Pawar Birthday: आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे शरद पावार, जानें कैसा है उनका राजनीतिक सफर