India News (इंडिया न्यूज),Aman Sahu Encounter: झारखंड के पलामू में पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया है। अमन साहू लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास आदमी माना जाता था। उसकी मौत के बाद लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिससे सनसनी मच गई है। खुद कई मामलों में वांछित अनमोल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमन साहू उनका भाई था और वह उसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने लिखा- दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ था, जो हमारा भाई था। हम अमन साहू के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। यह घटना बहुत गलत थी। अनमोल ने पोस्ट के अंत में जय बलकारी और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लिखकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अनमोल मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग में भी वांछित है।
दुनिया के एक और देश में शुरू हुआ इस्लामिक रूल, नए राष्ट्रपति ने पुराने संविधान को कचरे के डब्बे में फेंका, जानें किस बात से खुश हुआ UN?
अमन साहू को पुलिस ने एनकाउंटर मारा
गैंगस्टर अमन साहू को हाल ही में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, अमन साहू ने एसटीएफ के एक जवान से इंसास राइफल छीनने की कोशिश की और इस दौरान उसने जवान पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने गैंगस्टर को मार गिराया। घायल हवलदार का नाम राकेश कुमार है, जिसे मेदिनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैंगस्टर अमन साहू छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जेल में बंद था और उसे झारखंड की राजधानी रांची ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने पलामू के चैनपुर के पास भागने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।
नक्सली भी रह चुका था अमन
अमन साहू रांची के मतबे गांव का रहने वाला था। झारखंड में उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या और रंगदारी समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे। वह पहले हार्डकोर नक्सली था और 2013 के आसपास उसने अपना खुद का गैंग बनाया था। कोरबा में हुई गोलीबारी के बाद रायपुर पुलिस ने उसके गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। रायपुर के शंकर नगर इलाके में एक बिजनेस पार्टनर के घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद रायपुर पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने की कोशिश कर रही थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था अमन
बताया जाता है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अमन साहू की काफी अच्छी दोस्ती थी। अमन लॉरेंस को अपने गुर्गे सप्लाई करता था, जिसके बदले में उसे अत्याधुनिक हथियार मिलते थे। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में 13 जुलाई को एक बिल्डर के दफ्तर पर हुई फायरिंग मामले में भी अमन के गैंग का जिक्र हुआ था।