India News (इंडिया न्यूज), Okhla Seat Update : Delhi Election Result के दिन अरविंद केजरीवाल के स्टार Amanatullah Khan के साथ Okhla की जनता लगातार खेल कर रही है। जिसे देखकर बीजेपी भी हैरान है। आप के चर्चीत नेताओं में से एक अमानतुल्लाह खान ओखला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अरीबा खान को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने यहां से मनीष चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं AIMIM ने भी खेल करने के लिए शिफा-उर-रहमान खान को वहां से उम्मीदवार बनाया है। रूझानों के आने के बाद से इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर लगातार मुकाबला रोमांचक बना हुआ है।
10 बजे तक दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी के मनीष चौधरी आगे चल रहे थे। वो 1734 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। चौथे राउंड तक मनीष चौधरी आगे थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने बढ़ी बढ़त बना ली है। खान 8725 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बेटे अनस की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल
अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस भी विवादों में थे। असल में पुलिस के मुताबिक ये एक्शन रोड के रॉन्ग साइड पर बाइक चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस और RC न दे पाने के बाद को लेकर कारवाई की थी। मामला तब का है जब गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO फोर्स के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। उस वक्त अनस ने पापा के नाम पर पुलिस वालों को दंबगई दिखाई थी।
पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है। इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की। इसके बाद जब दोनों लड़कों से ड्राइविंग लाइसेंस और RC दिखाने की मांग की गई। तो उसने कहां कि उसे लाइसेंस और RC की जरूरत नहीं है. क्योंकि वह यहां के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। लड़के ने पुलिस से कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है और अपने विधायक पिता को फोन लगा दिया।