• हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा भगवती नगर

इंडिया न्यूज, श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के तहत बाबा बफार्नी के दर्शनार्थ शिव भक्तों का पहला जत्था आज कश्मीर घाटी स्थित पहलगाम के लिए रवाना हो गया। ये श्रद्धालु कल श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में विराजमान बाबा बफार्नी के दर्शन करेंगे। बता दें कि कोरोना पाबंदियों के चलते इस बार लगभग दो साल बाद अमरनाथ यात्रा हो रही है। पहले जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं ने पहलगाम के लिए रवाना होते समय हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगाए जिससे आधार शिविर शिवमय हो गया।

उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी, भक्तों को दी बधाई

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंत्रोच्चारण के बीच भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। हर कोई बाबा बफार्नी को दर्शन के लिए बेताब दिख रहा था।
उपराज्यपाल के अलावा इस अवसर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र राणा, डीसी जम्मू अवनी लवासा, मेयर चंद्रमोहन गुप्ता, डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार व अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे।

पहले जत्थे में 3000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल, लश्कर ने दी है धमकी

सुरक्षाबलों का एक दल भी अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के साथ भेजा गया है। पहले जत्थे में 3000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं। सुरक्षा बल इस जत्थे को कश्मीर घाटी तक पहुंचाएंगे। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की धमकी दी है। इसी को देखते हुए सीआरपीएफ के मोटरसाइकिल स्कवायड भी पहले जत्थे में शामिल हैं। जम्मू से लेकर श्रीनगर तक हाईवे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। उपराज्यपाल ने कहा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, व सीआरपीएफ सहित विभिन्न एजेंसियों को इसी मकसद से लगाया गया है। सीआरपीएफ का मोटरसाइकिल स्कवायड भी पहले जत्थे की अगुवाई कर रहा है।

सुरक्षा इंतजाम की श्रद्धालुओं ने की तारीफ

श्रद्धालुओं में शामिल दिल्ली की एक महिला ने कहा कि वह परिवार व अपने दोस्तों के साथ पिछले 5 साल से अमरनाथ  आ रही हैं। कोरोना के चलते दो साल तक यात्रा पर नहीं आ पाई, पर इस बार हम खुश हैं। भगवान शिव ने इस बार हमें सबसे पहले दर्शन करने का मौका दिया है। महिला ने कहा, वह पहली बार पहले जत्थे में शामिल हैं। यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रबंधों की महिला ने खूब तारीफ की है।

ये भी पढ़े :  जमीन घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत को एक और समन

ये भी पढ़े : मुंबई के पास अरब सागर में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube