India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। कंपनी ने चैटिंग को मजेदार बनाने वाला एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स है। कई बार हम अपने फोन में मौजूद कुछ कॉन्टैक्ट को भूल जाते हैं। नया फीचर इन संपर्कों के नाम सुझाएगा। WABetaInfo ने सजेस्ट्ड कॉन्टैक्ट फीचर के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। चैट लिस्ट में सुझाए गए कॉन्टैक्ट्स का विकल्प उपलब्ध होगा। इस नए फीचर को आप शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं।

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी

बता दें कि, इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह उन कॉन्टैक्ट्स से चैट करने की याद दिलाता है, जिन्हें यूजर गलती से भूल गया है। इससे यूजर्स के लिए एक-दूसरे से जुड़े रहना भी आसान हो जाएगा। आमतौर पर यह सभी उपयोगकर्ता सीमित संख्या में संपर्कों के साथ ही चैट करते हैं। इन यूजर्स का नाम चैट लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है, जिससे न चाहते हुए भी दूसरे कॉन्टैक्ट छूट जाते हैं।

Usa Arizona Court: अमेरिकी राज्य में गर्भपात पर लगी रोक, उल्लंघन पर डॉक्टर को होगी इतने साल की जेल

व्हाट्सएप बीटा में नया फीचर

WABetaInfo ने iOS 24.8.10.70 के लिए व्हाट्सएप बीटा में इस नए फीचर को देखा है। यह अपडेट टेस्ट फ़्लाइट ऐप पर उपलब्ध है। कंपनी ने यह फीचर अभी सिर्फ उन बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है जो टेस्ट फ्लाइट ऐप से iOS के लिए WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करेंगे। उम्मीद है कि, कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसे iOS के ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर देगी। इस शानदार फीचर के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

फोटो गैलरी तक पहुंचने का नया फिचर्स

WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने भी जानकारी दी है, जिसमे व्हाट्सएप अब यूजर्स को चैट बार के बगल में फोन की फोटो गैलरी तक पहुंचने का शॉर्टकट दे रहा है। फोटो गैलरी तक पहुंचने के लिए आपको यहां एक ‘+’ आइकन दिखाई देगा। कंपनी ने यह फीचर अभी iOS 24.7.75 के लिए WhatsApp में उपलब्ध कराया है। धीरे-धीरे यह इस ओएस के सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। कंपनी इसे जल्द ही एंड्रॉइड के लिए भी जारी कर सकती है।

Maidaan की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए फिल्मी सितारे, ग्लैमर से रात रंगीन