India News ( इंडिया न्यूज़ ), Amazon will invest up to $ 15 billion in India: दिग्गज ई-कामर्स कंपनियों में से एक अमेजन की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेज़न ने भारत में 15 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश की योजना तैयार की है। निवेश के बाद अमेजन का भारत में कुल निवेश बढ़कर 26 अरब डॉलर का तक हो जाएगा। इसके ऐलान को लेकर अमेजन के सीईओ एंडी जैसी ने बताया कि, अमेजन ने भारत में पहले ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है और अब 15 अरब डॉलर का और निवेश करने के बाद निवेश की कुल राशि 26 अरब डॉलर तक हो जाएगी।
- सात सालों तक करेगा निवेश
- भारत मे रोजगार के खुलेंगे अवसर
- PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
सात सालों तक करेगा निवेश
अमेरिका में पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में अमेजन आने वाले सात सालों तक यह निवेश करेगा। रॉयटर्स की खबर के अनुसार, अमेज़न की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट अमेज़न वेब सर्विसेज ने पिछले महीने में बताया था कि, वह 2030 के अंत तक देश में 1.06 ट्रिलियन रुपये (12.9 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगी।
भारत मे रोजगार के खुलेंगे अवसर
इस निवेश के बाद भारत में नौकरी के अवसर खुलेंगे। व्यक्तियों व छोटे व्यवसायों को भी वैश्विक स्तर पर कार्य करने के लिए सहायता प्रदान करेगा और निर्यात में सक्षम बनाएगा। बता दें कि अमेजन कंपनी के लिए भारत देश एक बड़ा बाजार है।
PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
PMO इंडिया ने ट्वीट करते हुए करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री ने अमेजन के अध्यक्ष और सीईओ के साथ सार्थक बैठक की। वही इसको लेकर मंत्रालय ने भी ट्वीट कर लिखा कि, “चर्चा भारत में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अमेजन के साथ सहयोग बढ़ाने की संभावना और ई-कॉमर्स के क्षेत्र पर केंद्रित रही।”
ये भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, राजस्थान में गिरावट तो गुजरात में बढ़ोतरी हुई दर्ज