India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shakti Rani Sharma join BJP: इस वक्त हरियाणा में विधानसभा चुनाव का दमखम दिख रहा है। इस बीच बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है। अम्बाला की प्रथम महिला मेयर Shakti Rani Sharma ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब इस खबर के आते ही राजनीतिक गलयारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीजेपी नेताओं की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते जोरदार स्वागत किया है। साथ ही उनका आभार भी व्यक्त किया। जानकारी के लिए आपको बता दें हरियाणा में एक ऐसी भी महिला नेत्री हैं, जिन्होंने करीब एक साल पहले ही जनसेवा की भावना रखते हुए मेयर बनने के बाद सभी सरकारी सुविधाएं लेने से इंकार कर दिया था और अब ये बीजेपी का हिस्सा बन चुकी हैं।
शक्तिरानी शर्मा ने किए कई शानदार काम
अंबाला शक्तिरानी शर्मा आज किसी भी पहचान की मोहताज नही हैं। वो अपने काम के दम से जानी जाती हैं। अंबाला की मेयर बनने के बाद उन्होंने कई बेहतरीन काम किए हैं। अपने अच्छे कामों से एक मिसाल कायम किया है। वो भी बहुत कं समय में। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि मेयर को बकायदा हर महीने मानदेय, निजी सचिव, ड्राइवर, गैनमैन व रहने के लिए मकान सहित कई तरह की सुविधाएं दी जाती है, लेकिन सरकारी खजाने को बचाने के लिए और यह संदेश देने के लिए वो किसी लाभ के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए मेयर बनी थी। उन्होंने सभी सुविधाएं लेने से इंकार कर दिया था। जिसकी चर्चा हर तरफ हुई थी।