India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede Latest Updates: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। हालांकि, अभी तक प्रशासन ने किसी की मौत या घायल होने की जानकारी नहीं दी है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। प्रयागराज में लोगों की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने लोगों से संगम तट पर न आने की अपील की है। 

सीएम योगी ने की ये अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि, मां गंगा के पास वाले घाट पर ही स्नान करें, संगम नोज की तरफ जाने की कोशिश न करें। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। श्रद्धालु वहां जाकर स्नान कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महाकुंभ पर नजर बनाए हुए हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम योगी से 4 बार फोन पर बात की है।

जिस F-35 लड़ाकू विमान के दम पर दुनिया भर में अमेरिका मनवाता है अपना लोहा, उसी के एक Video ने करवा दी थू-थू

एनएसजी ने संभाली कमान

बताया जा रहा है कि, अफवाहों के चलते संगम नोज पर भगदड़ मच गई। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें पैरों से कुचलते हुए आगे बढ़ गए। हादसे के बाद 70 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया। संगम तट पर एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है और आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है। प्रयागराज की सीमा से लगे सभी जिलों में लोगों को आने से रोकने के लिए अफसरों को तैनात किया गया है।

महाकुंभ में भगदड़ का बड़ा असर! इन जिलों में स्कूल बंद, श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक, सीमाएं सील