India News (इंडिया न्यूज), Amit Malviya On Rahul Gandhi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि, भारत इसका बदला जरूर लेगा और ऐसा हुआ भी। जब 6-7 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 4 दिनों तक तनाव की स्थिति रही, उसके बाद दोनों देशों ने सीजफायर करने का एलान किया। फिर क्या था। देश में राजनीति शुरू हो गई।

राहुल गांधी ने पूछ डाले ये सवाल

हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस ऑपरेशन की सफलता पर जहां सरकार देश-विदेश में अपनी उपलब्धियों का प्रचार कर रही है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पर सवाल उठाने में जुटे हैं। इस बीच, भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई नहीं दी, बल्कि बार-बार पूछ रहे हैं कि भारत ने कितने विमान खो दिए। मालवीय ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि इस संघर्ष में कितने पाकिस्तानी जेट नष्ट हुए।

अभिषेक शर्मा से पंगा लेना LSG के इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, इतने मैच के लिए हुआ बैन, जानें क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी के सवाल पर एयर मार्शल ने दिया ये बयान

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल किया कि हमले की जानकारी पाकिस्तान को होने के कारण भारत ने कितने विमान खो दिए। उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक गलती नहीं बल्कि एक गंभीर अपराध है। उनका मानना ​​है कि देश को सच जानने का अधिकार है। इससे पहले एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान इसका एक हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित वापस आ गए हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को बताया गया था कि हम आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन सैन्य ठिकानों को नहीं।

राजनीतिक बयानबाजी जारी

मालवीय ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर का और आधा चेहरा राहुल गांधी का है। उन्होंने राहुल गांधी को नए जमाने का मीर जाफर बताया, जो बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का कमांडर था और जिसने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का साथ देकर विश्वासघात किया था। इस तरह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और राहुल गांधी पर सवालों के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है।

‘अब टूटेंगे सारे रिकॉर्ड…’, जूनियर NTR से भिड़ जाएंगे ऋतिक रोशन, War 2 का फुल-ऑन एक्शन टीजर देख बढ़ी फैंस की बेताबी