India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah And PM Modi Bihar Visit: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे हैं। वो 2 दिन में जो कुछ करने वाले हैं, उसकी पूरी डिटेल सामने आ चुकी है। अमित शाह के बाद पीएम मोदी भी जल्द ही बिहार दौरे पर आने वाले हैं। आगे जानें अमित शाह अगले 2 दिनों में ऐसा क्या करने वाले हैं, जिससे बिहार में बीजेपी सत्ता वापसी के चांसेस बढ़ जाएंगे।

क्या है Amit Shah की प्लानिंग?

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के बीच अमित शाह बिहार पहुंचे हैं। यहां पर उनका प्लान दो दिनों का है। वो 29 और 30 मार्च को दौरे की पूरी प्लानिंग करके आए हैं। अमित शाह सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार बिहार में एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विधायक, सांसद और पार्टी नेता शामिल होंगे। इस बैठक में कैंपेन की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में जदयू, लोजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ कैसे तालमेल बनाए रखा जाए, इस पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा खास फोकस पार्टी कैडर को चुनावी दिशा-निर्देश देने पर होगा।

राज्यसभा में उठा शिक्षकों के वेतन का मुद्दा, सांसद सुधा मूर्ति ने किया दुर्दशा को किया उजागर, कहा- ‘जब आप मूंगफली देते हैं, तो आपको बंदर मिलते हैं’

PM Modi के आने से पहले…

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार बीजेपी डिजिटल कैंपेन, प्रचार रथ और जनसभाओं समेत हर तरह के कोई कैंपेन में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। अमित शाह इस मीटिंग में बिहार की प्रमुख सीटों का विश्लेषण करेंगे और फिर रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि 29 को इस बैठक के बाद अगले दिन यानी 30 मार्च को अमित शाह गोपालगंज में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के इस दौरे के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार आने वाले हैं।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल