India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah Kolkata Rally : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। मिशन 2026 को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिगुल फूंक दिया है। कोलकाता के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रविवार को अमित शाह ने हजारों समर्थकों के बीच ममता बनर्जी और तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सबसे पहले बंगाल के महान सपूतों- स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया। उसके बाद समर्थकों से कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, घुसपैठ रुकेगी और हिंदू पलायन बंद होगा। इसके बाद उन्होंने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से सभा को गुंजा दिया।

26 मई को हमारे मुख्यमंत्री शपथ लेंगे – अमित शाह

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति, घोटाले और राजनीतिक हिंसा अब चरम पर पहुंच चुके हैं। SSC घोटाला हो या राशन घोटाल बंगाल के युवाओं का हक छीनकर सत्ता की मलाई खाई जा रही है। अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2026 में TMC की विदाई तय है और बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने घोषणा की मेरी बात याद रखिए 26 मई को हमारे मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

शुभेंदु अधिकारी से दीदी को डर लगता है…

गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को ‘वो शख्स जिनके खड़े होते ही दीदी को डर लगता है’ कहकर उनका परिचय दिया। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करते हुए कहा, अब सिर्फ नारे नहीं, जीत की रणनीति बनानी होगी… और दीदी की विदाई तय करनी होगी।

गृह मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंक के खिलाफ जो साहसी कदम उठाया उसे ममता सरकार ने राजनीति में बदलने की कोशिश की। उन्होंने पश्चिम बंगाल की महिलाओं से अपील की कि सिंदूर की कीमत को पहचानो और तुष्टिकरण की राजनीति को जवाब दो।

इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हम भारत में शरण लेने वाले हिंदुओं को नागरिकता देंगे, ममता के नोटिस से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ रही है और इसके लिए ममता बनर्जी की ढीली बॉड्र नीति जिम्मेदार है।

Video: ‘अब लाए हैं ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ स्कीम…’, इस मुद्दे को लेकर PM मोदी पर फायर हुए संजय सिंह, सिंदूर का जिक्र कर भयंकर सुनाया!

‘बंगाल को उत्तर कोरिया बनाया…’, शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर भड़की कंगना रनौत, कर दी ये बड़ी मांग