India News (इंडिया न्यूज) , Maharashtra Politics Latest News : पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनाने की खबरे सामने आ रही हैं। इसमें शरद पवार वाली NCP के महायुति में आने की बात बात कही जा रही थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में हो रहे सत्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आलोचना की है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में धोखे की राजनीति करने वालों को जमीन में गाड़ दिया है। कुछ वक्त पहले तक लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद से बीजेपी के किसी भी नेता ने शरद पवार के खिलाफ बयान बाजी नहीं की थी।

Kumbh Mela 2025: कट्टर मुस्लिम देश की महिला पहुंची महाकुंभ, तिलक लगाकर संगम में किया स्नान, सनातन को करीब से जान कह दी ये बात

लेकिन विधानसभा में भारी जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमेशा धोखे की राजनीति की है। अमित शाह ने दोनों नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता ने उनकी राजनीति को 20 फीट जमीन में गाड़ने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाला साहेब की विचारधारा को त्यागने वाले गद्दार उद्धव ठाकरे को भी जनता ने जमीन दिखा दी है।

‘शरद पवार ने धोखे और पीठ में छुरा घोंपने की राजनीति की’

शिरडी में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक शिविर में बोलते हुए कहा कि, शरद पवार ने ताबड़तोड़ राजनीति की। उन्होंने धोखे और पीठ में छुरा घोंपने की राजनीति की है। वह ऐसे 1978 से करते आ रहे हैं। लेकिन, भाजपा ने इन चुनाव में उनको उनकी हैसियत दिखा दी है। शरद पवार की धोखेबाजी की राजनीति को 20 फीट मिट्टी में दफन करने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया है। शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, हिंदुत्व और बाला साहेब के विचारों के खिलाफ रहे उद्धव ठाकरे को भी जनता ने जगह दिखा दी है। महाराष्ट्र ने हमेशा सनातन धर्म और हिंदुत्व का समर्थन किया है।

शाह ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बाला साहेब की शिव सेना बताया और अजित दादा की एनसीपी को असली राष्ट्रवादी। भाषण की शुरुआत में उन्होंने सभी महापुरुषों को याद किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनकी बड़ी जीत के लिए बधाई दी।

5 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर बचाई थी पूर्व प्रधानमंत्री की जान, हादसे की भयावहता देख दहल उठेगा कलेजा, आज भी ताजा है उस काली रात की यादें