India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack:दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। वे आज पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के शव पुलिस कंट्रोल रूम में रखवा दिए गए हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।

आतंकी हमले से दुखी हूं-अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहलगाम में घटनास्थल का दौरा करेंगे और घायलों का हालचाल जानने अस्पताल जाएंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौट आएंगे। कल हमले के बाद शाह ने कहा था, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं।मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना की जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।’

स्वदेश लौटे पीएम मोदी

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब का अपना आधिकारिक दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार को आधिकारिक रात्रिभोज छोड़कर दिल्ली लौट आए। एयरपोर्ट पर उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और पहलगाम हमले के बारे में जानकारी ली। हमले में मारे गए लोगों में दो विदेशी भी शामिल हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के हैं। इसके अलावा दो स्थानीय लोगों की भी मौत हुई है।

‘भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा’, पहलगाम अटैक से खौला बॉलीवुड का खून, सेलेब्स बोले- अपने ही देश में डरकर…

Trump से डर गया दुनिया का सबसे खूंखार तानाशाह, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर उठाया खौफनाक कदम

पहलगाम के मुसलमानों के चेहरे पर मुस्कुराहट, आतंकी हमले में शहीद हुए हिन्दुओं को लेकर जाहिर की खुशी, Video देख नहीं होगा बर्दाश्त