India News (इंडिया न्यूज)Amit Shah: तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा है। शाह ने अपने 2 दिवसीय बंगाल दौरे के दरम्यान बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए।

सागरिका घोष ने रविवार (01 जून, 2025) को अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उससे ऐसा लग रहा है कि वह केंद्रीय मंत्री नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब तृणमूल कांग्रेस भारत सरकार के साथ है और हमारी पार्टी के महासचिव भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर गए हैं और पाकिस्तान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस दौरान कोई और नहीं बल्कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल आते हैं और एक भाजपा कार्यकर्ता की तरह हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

Video : यूक्रेन का रूस में अब तक का सबसे बड़ा हमला, कई सैन्य ठीकानों को बनाया गया निशाना, 40 से ज्यादा विमानों का क्षतिग्रस्त होने का दावा

‘अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए’

सागरिका घोष ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को बांटने में लगे हैं, इससे देश कमजोर होगा। अमित शाह और उनका गिरोह असली देशद्रोही हैं। वे गैर-भाजपा सरकारों को गिराने में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह गृह मंत्री के तौर पर विफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। सागरिका घोष ने दावा किया कि अमित शाह फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रहे हैं।

‘ममता राज में बंगाल में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या’

अमित शाह ने कोलकाता में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बंगाल को घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, बम विस्फोट और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का राज्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। शाह ने भविष्यवाणी की कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को सत्ता से बेदखल कर देगी।

भगवान जगन्नाथ यात्रा में इस बार होगा बड़ा बदलाव, रथ में दिखेगी भारतीय वायु सेना की ताकत, जाने आखिर क्या है पूरा मामला?