India News (इंडिया न्यूज), मधुबनी: झंझारपुर में अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने कहा वर्तमान में यहां लालू-नीतीश की सरकार चल रही है। हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं। रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है, नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है।
आपको बता दें, भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा, बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है। लालू यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश कुमार इनेक्टिव हो गए हैं, जो आप समझ सकते हैं कि बिहार का क्या होगा। लालू प्रसाद ने यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए अरबों-खरबों रुपए का भ्रष्टाचार किए, जिसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने के बाद अब ये लोग यूपीए के नाम से चुनाव मैदान में नहीं जा सकते थे, इसलिए नाम बदलकर भ्रष्टाचार करने का निर्णय लिया।
इन बातों को लेकर बनाए रणनीति
अमित शाह ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। इस बार चंद्रयान 3 की सफलता से सभी का मन आनंद से भर आया। उन्होने कहा कि जी 20 की सफलता से भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है। उन्होंने कि प्रधानमंत्री ने जी 20 की बैठक में नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है, वहीं, मधुबनी पेटिंग भी सभी के दिलों-दिमाग पर छाया रहा।
यह भी पढेंः ढाई करोड़ महिला मतदाताओं के इर्द गिर्द घूमता मध्य प्रदेश का चुनाव, कांग्रेस-बीजेपी ने खोला मुफ़्त का पिटारा