India News (इंडिया न्यूज़), No Confidence Motion Debate In Lok Sabha: लोकसभा में संसद के मानसून सत्र के आखिरी हफ्ते में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो रही है। आज बुधवार, 9 अगस्त को चर्चा का दूसरा दिन है। सूत्रों के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चर्चा में हिस्सा लेंगे।

सांसदी बहाल होने पर संसद लौटे राहुल गांधी

विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से केंद्र के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर से चर्चा की बीते दिन मंगलवार, 8 अगस्त को शुरुआत हुई थी। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने की थी। सदन में पहले दिन 6 घंटे तक पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने जोरदार तरीके से चर्चा में भाग लिया। 7 अगस्त से सांसदी बहाल होने पर संसद लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीते दिन मंगलवार को डिबेट में नहीं बोले। मगर गुरुवार, 10 अगस्त को वह इस चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।

10 अगस्त को जवाब देंगे पीएम मोदी

विपक्षी गठबंधन जोरदार तरीके से दलील देते हुए दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर हिंसा पर चुप्पी तुड़वाने के लिए ये अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। विपक्षी गठबंधन संसद के इस मानसून सत्र की शुरुआत से लेकर अब तक मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार, 10 अगस्त को पीएम मोदी संसद में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे।

Also Read: