India news(इंडिया), CG Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह शुक्रवार को अपने विशेष विमान से रायपुर पहूंचे। गृह मंत्री ने छतीसगढ़ भापजा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। शाह ने पार्टी की बूठ स्तर और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फीडबैक लिया। इसके अलावा प्रदेश में पार्टी की चुनावी तैयारियों पर सभी नेताओं के साथ विचार विमर्स किया। इस दौरान शाह ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर भी विचार-विमर्श किया। बता दें कि 3 महीने में अमित शाह का छतीसगढ़ का चौथा दौरा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित शाह ने प्रदेश के सभी नेताओं के साथ एक-एक करके बात किया। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
उम्मीदवारों के फीडबैक पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित शाह ने विधानसभा उम्मीदवार के लिए पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे की समीक्षा की। शाह ने भाजपा नेताओं से वैसे विधानसभी सीटों पर फोकस करने को कहा जहां भाजपा की अच्छी वोट बैंक है। साथ गृह मंत्री ने प्रदेश के सभी पार्टी नेताओं को ज्यादा मेहनत करने की नसीहत दी। इसके अलावा केंद्र की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को जनता तक पहुंचाने की रणनीति की बनी।
चुनीवी सभा का करेंगे संखनाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित एक प्रोग्राम में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोपपत्र जारी करेंगे।शुक्रवार को भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया ने आडिटोरियम पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्म की तैयारियों का जायजा लिया । वहीं अमित शाह दोपहर तीन बजे आदिवासी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे।
यह भी पढ़े
- 04 सितंबर से उल्टी चाल चलेंगे बृहस्पति, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
- मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न