Amit Shah’s Kashmir Visit
इंडिया न्यूज, जम्मू कश्मीर:
देश के गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। कश्मीर दौरे के आखिरी दिन सुबह जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह पुलवामा जिले के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में जाएंगे और यहीं पर सैनिकों के साथ रात का डिनर करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह का रात्रि ठहराव भी यहीं होगा।
यात्रा के पहले दिन अमित शाह ने शहीद हुए कश्मीरी जवान परवेज अहमद के घर जाकर परवेज की पत्नी को पति की शहादत पर सरकारी नौकरी देने का काम किया। वहीं श्रीनगर में कई विकास की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने कश्मीर के गांदरबल स्थित खीर भवानी मंदिर में शीश नवाया। कश्मीर दौरे के अंतिम दिन उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड को निकलवा दिया और जनता से खुले मन से बात करते हुए निडर रहने को कहा वहीं युवाओं को गुमराह होने से बचने की नसीहत दी।