India News(इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1 महिने से भी कम समय बचा है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव-प्रचार कर रही हैं। राजधानी में चुनाव को लेकर हर पार्टी के दिग्गज नेता लोगों से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। इस बीच आप नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देख और सुन हर कोई हैरान है।
केजरीवाल पर क्यों भड़की महिला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप लोग चिंता मत करो, मैं आपके बिजली के बिल माफ करवा दूंगा। दिल्ली में 70 प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है। आपकी भी मुफ्त है। मैं आपका बिजली बिल सही करवा दूंगा। केजरीवाल की बातें सुनकर वहां खड़ी एक बुजुर्ग महिला भड़क गई और उन्हें गाली देने लगी।अम्मा कहती हैं हमारा क्या? तुमने कुछ नहीं किया. तुम खुद को सरकारी नौकर कहते हो। तुमने हमारे लिए कुछ नहीं किया।तुम हमें 2500 रुपये भी नहीं दोगे और कहोगे कि हम सरकारी नौकर हैं।
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसा है कि केजरीवाल बड़ों से आशीर्वाद ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये केजरीवाल का बहुत बड़ा अपमान है। एक ने अम्मा को बहादुर और बिंदास बताया है।
मौनी अमावस्या पर फिर शाही रथ पर सवार दिखेंगी साध्वी हर्षा, विवादों के बीच अखाड़ा परिषद का ऐलान