इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों की तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है वहीं अब शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने उन्हें खास अंदाज से बधाई दी है।

बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल सुहाना खान और अनन्या पांडे दोनों एक दूसरे के बेहद ही अच्छे दोस्त हैं दोनों को अक्सर ही एक दूसरे के साथ देखे जाते है। अब जब आज अनन्या अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तो इस मौके पर सुहाना ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है।

सुहाना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खूबसूरत सी तस्वीर साझा की है, जिसमें अनन्या और सुहाना दोनों ही व्हाइट कलर की मैचिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं इस तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही है इस फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, “मेरी बड़ी बहन को जन्मदिन की मुबारकबाद, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.” आगे अनन्या ने हार्ट इमोजी भी शेयर किए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुहाना खान से पहले अनन्या को और भी कई सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी है, जिनमें उनके पिता चंकी पांडे, एक्ट्रेस करीना कपूर, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह और उनकी अच्छी दोस्त नव्या नंदा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए दमकल विभाग करेगा पानी का छिड़काव