India News(इंडिया न्यूज), Karnataka Private Company Job Reservation Row: इन दिनों कर्नाटक में सीएम एक फैसले को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है। सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने प्राइवेट कंपनियों में कर्नाटक वासियों को 100 परसेंट आरक्षण देने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया था लेकिन जब विवाद खड़ा हुआ तो उन्होंने झट इसे वापस भी ले लिया। अभी ये विवाद चल ही रहा था कि इस बीच भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ की कंपनियों को दूसरे राज्य से बड़ा ऑफर मिल गया है। इस ऑफर के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि कई कंपनियां शिफ्ट हो सकती हैं।
पहले समझें क्या है Karnataka Private Company Job Reservation Row?
दरअसल, कर्नाटक सरकार ने निजी कंपनियों में कर्नाटक वासियों के लिए बड़े पैमाने पर आरक्षण का ऐलान किया था। जिसमें समूह-सी और डी के पदों के लिए स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत आरक्षण और उद्योग, कारखाना प्रबंधन श्रेणियों में 50 फीसदी और गैर मैनेजमेंट लेवल में 75 फीसदी आरक्षण देने की बात थी। कंपनियों की आपत्ति के बाद सीएम को ये फैसला रोकना पड़ा लेकिन भारत की सिलिकन वैली में, जहां देश से कोने-कोने से लोग नौकरियों और बिजनेस के लिए आते हैं, वहां पर कोटा तय करने को लेकर बवाल शुरू हो गया है।
Andhra Pradesh IT Minister Nara Lokesh ने यूं उठाया मौके का फायदा
इन सबके बीच आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे और आईटी मिनिस्टर नारा लोकेश ने प्राइवेट कंपनियों को एक बड़ा ऑफर दे डाला है। कर्नाटक में आरक्षण का विरोध कर रही कंपनियों को लोकेश ने विशाखापत्तनम में आकर बिजनेस करने का ऑफर दिया है। उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है कि ‘हम आपकी निराशा को समझ सकते हैं। विशाखापत्तनम में हमारे आईटी, आईटी सेवाओं, एआई और डेटा सेंटर क्लस्टर में आपका स्वागत है, यहां आप अपने बिजनेस का विस्तार या इसे ट्रांसफर कर सकते हैं’।
ट्वीट में Bengaluru Companies को दिया बड़ा ऑफर
इस ट्वीट में आगे लिखा है ‘हम आपको सरकार की ओर से बिना किसी प्रतिबंध के आपके आईटी इंटरप्राइज के लिए सबसे बेहतर श्रेणी की सुविधाएं, बिजली, बुनियादी ढांचा और सबसे बेहतर स्किल्ड टैलेंट उपलब्घ करवाएंगे। आंध्र प्रदेश आपके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है’। इस ट्वीट से जाहिर है कि आंध्र प्रदेश सिलिकॉन वैली के बिजनेस को शिफ्ट कर सकता है।