India News ( इंडिया न्यूज़ ) Android 14 Update : गूगल ने एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 ( Android 14 ) को लॉन्च कर दिया है। कल यानी 4 अक्टूबर को गूगल इवेंट में गूगल पिक्सल 8 ( Google Pixel 8) सीरीज के साथ एंड्रॉयड 14 भी लॉन्च किया गया। अगर आप गूगल पिक्सल स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप अभी के अभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम का आनंद उठा सकते हैं। बाकी सारे स्मार्टफोन मेकर्स भी आने वाले महीनों में इसको लॉन्च करेंगे। नया ऑपरेटिंग सिस्टम है तो जाहिर सी बात है कई नए बदलाव भी होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं क्या नहीं बदलाव आए हैं।
कैसे करें अपने फोन में डाउनलोड एंड्रॉयड 14
बता दें, गूगल ने एंड्रॉयड 14 को फिलहाल गूगल फोन्स के लिए रोलआउट किया है। एक बार जब ये ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के सभी स्मार्टफोंस में इंस्टॉल हो जाएगा, तब उसके बाद इसे दूसरी कंपनियों के एंड्रॉयड फोन के लिए लॉन्च किया जाएगा।
ऐसे खुलेगा लॉक स्क्रीन का ताला
एंड्रॉयड 14 में अपडेट करते ही यूजर्स को सबसे पहला बदलाव लॉक स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। बोरिंग सी दिखने वाली स्क्रीन पर अब यूजर्स वॉच को कई तरीके से लगा सकेंगे। कलर से लेकर कई सारे फॉन्ट से स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकेंगे। इसके साथ लॉक स्क्रीन पर शॉर्टकट्स में भी कई ऑप्शन मिलेंगे। यूजर्स अपने मन मुताबिक लेफ्ट और राइट शॉर्टकट इनेबल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-