India News (इंडिया न्यूज)Anij Vij on Mamata Banerjee: हरियाणा के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ममता बनर्जी को कुछ दिनों के लिए योगी से ट्यूशन ले लेना चाहिए। मंत्री ने कहा कि हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हैं। हम धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हैं।

भारत के ये 6 शहर हैं नाइटलाइफ के हॉटस्पॉट, जहाँ रातें कभी खत्म नहीं होती

ममता बनर्जी के ‘गंदे धर्म’ वाले बयान पर विवाद

दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के कार्यक्रम में कहा कि वह भाजपा द्वारा बनाए गए ‘गंदे धर्म’ को नहीं मानती हैं जो हिंदू धर्म के भी खिलाफ है। इस बयान को लेकर भाजपा उन पर हमला बोल रही है। अनिल विज ने कहा, “ममता बनर्जी कोई अथॉरिटी नहीं हैं। ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया है। आज कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता। यही उनकी विचारधारा है।”

‘योगी जी ने इतना बड़ा आयोजन किया, उनसे ट्यूसाहन ले लें’

अनिल विज ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हमारे योगी जी को देखिए। उन्होंने इतना बड़ा आयोजन (महाकुंभ) किया। कोई गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं करता। मैंने पहले भी कहा था कि बेहतर होगा कि ममता बनर्जी कुछ दिनों के लिए योगी जी से ट्यूशन ले लें।”

हार्दिक को मिल गई नई दुल्हन, हो गया रिश्ता पक्का!