India News (इंडिया न्यूज़), Sanatana Controversy:  सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस बीच उनकी ही पार्टी डीएमके के एक अन्य नेता ए. राजा ने भी सनातन के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। ए. राजा ने उदयनिधि के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने तो सनातन के खिलाफ फिर भी नरमी दिखाई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन की तुलना तो एचआईवी एड्स और कुष्ठ जैसी बीमारियों से होनी चाहिए।

शाह को बहस के लिए नेवता

एक कार्यक्रम में पुदुचेरी में बोलते हुए ए. राजा ने कहा, ‘अमित शाह होम मिनिस्टर इसलिए बने क्योंकि हमने सनातन धर्म को खत्म किया। टी. साई सौंदर्यराजन भी इसीलिए गवर्नर बने। अन्नामलाई आईपीएस भी इसी वजह से बने क्योंकि हमने सनातन को खत्म किया।’ ए. राजा ने सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयानों पर अमित शाह को बहस की भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि वह चाहें तो दिल्ली में ही किसी भी जगह पर खुले में बहस कर सकते हैं। एक लाख लोगों को बुलाकर बहस करें। जनता तय करेगी कि कौन सही है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की। उन्होंने कहा,”सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए… कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते… हमें इसे मिटाना है… इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।”