India News (इंडिया न्यूज), Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना का एक वाहन खाई में गिर गया है। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर एसके पईन के पास सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

तीन जवानों की मौत

इस हादसे में छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया। हालांकि, उनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई। बाकी घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है।

पिछले हफ्ते भी हुआ बड़ा हादसा

पिछले हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब पुंछ सेक्टर में सेना का एक ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए थे जबकि 5 जवान घायल हो गए थे। 11 मराठा रेजिमेंट के ये सभी जवान एक वाहन में सवार होकर नियंत्रण रेखा (LOC) की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

खबर अपडेट हो रही है…

चहल और धनश्री का तलाक फाइनल? स्पिनर की जिंदगी में यहां से फैला जहर, बीवी संग इस लड़के की फोटो पर मचा था बवाल

अज्ञात व्यक्ति पर स्कूल में बच्चों के छेड़छाड़, SP के पास शिकायत लेकर पहुंची छात्राएं, नहीं हुई सुनवाई