India News (इंडिया न्यूज),  Atul Suicide Case: हाल ही में इंडियाना यूनिवर्सिटी के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से जुड़ा मामला सुर्खियों में रहा है। इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसमें निकिता सिंघानिया के चचेरे भाई और सुशील सिंघानिया के बेटे ने बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में अपने परिवार की स्थिति और आरोपों पर कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं।

निकिता सिंघानिया की पढ़ाई और करियर

निकिता सिंघानिया के चचेरे भाई ने बताया कि निकिता बहुत होशियार और पढ़ाई में अव्‍वल थी। उसने अपनी पढ़ाई सेंट जॉन पब्लिक स्कूल और तिलकधारी पीजी कॉलेज से की थी और इसके बाद जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से MBA की डिग्री हासिल की थी। वह परिवार की इकलौती महिला थी जो शहर में नौकरी करती थी और अत्यधिक पढ़ी-लिखी थी। भाई ने यह भी कहा कि साल 2019 में निकिता की शादी अतुल सुभाष से हुई थी, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके कारण निकिता जौनपुर वापस आ गई। हालांकि, वह अब दिल्ली में रह रही थी और बीच-बीच में अपने बेटे व्योम के साथ मायके आती-जाती रहती थी।

Rahul Gandhi ने बुजुर्ग को धक्का देकर ‘RSS की लाठी’ पर मढ़ी गलती? ICU में भर्ती हुआ सांसद तो कांग्रेस ने दी ये सफाई

सुशील सिंघानिया और उनका बयान

सुशील सिंघानिया के बेटे ने अपने पिता को लेकर कहा कि वह इस मामले में बेवजह फंसे हैं। उन्होंने बताया कि निकिता के पिता, मनोज सिंघानिया, उनके पिता के बहुत करीबी थे और अतुल के केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह अपने पिता की सेहत को लेकर चिंतित हैं और यह चाहते हैं कि उनके पिता को इस मामले में परेशान न किया जाए। इस दौरान सुशील सिंघानिया के whereabouts अभी तक स्पष्ट नहीं हैं, और यह चिंता का विषय बन गया है कि वह कहां हैं और सुरक्षित हैं या नहीं।

हाईकोर्ट से जमानत और आरोप

अतुल सुभाष आत्महत्या केस में चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें निकिता सिंघानिया, उसकी सास निशा और साला अनुराग शामिल हैं। हालांकि, चौथे आरोपी, निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया, अभी फरार हैं। प्रयागराज हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है, जिसके बाद अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। अगर वह गिरफ्तार होते हैं, तो 50 हजार रुपये की जमानत पर वह वकील के माध्यम से बाहर आ सकते हैं।

मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार

अतुल के आरोप और सुसाइड नोट से जुड़े पेंच

अतुल ने अपनी आत्महत्या से पहले 9 दिसंबर को एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी निकिता, सास निशा, साला अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अतुल ने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक और पेशकार माधव पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उसने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में कई आरोप और कड़ियां सामने आ रही हैं, जिनमें परिवार के भीतर के विवाद और दबाव की बात सामने आई है। इस मामले में जमानत मिलने के बावजूद सुशील सिंघानिया का फरार होना और अतुल द्वारा लगाए गए आरोपों ने मामला और जटिल बना दिया है। हालांकि, जांच जारी है और जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकवादी, 2 जवान घायल, ऑपरेशन जारी