राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा (Rajya Sabha MP Kartik Sharma) द्वारा हरियाणा में सीएनजी और पीएनजी की सुविधा को लेकर मंत्रालय से पूछे गए सवालों का जवाब के रूप में जानकारी दी गई है। दरअसल, उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान बीते सोमवार को राज्यसभा सदस्य ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय से जानकारी मांगते हुए सवाल किया कि क्या सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन बिछाने की कोई योजना चलाई जा रही है? यदि हां तो इस सबंध में ब्यौरा देकर इसकी स्पष्ट जानकारी प्रदान करें।
मंत्रालय की ओर से दिया गया जवाब
सांसद कार्तिक शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए मंत्रालय ने स्पष्ट ब्यौरा दिया है। जिसमें मंत्रालय ने कहा है कि पाइप्ड प्राकृतिक गैस( पीएनजी) कनेक्शन उपलब्ध करवाना और संपीडित प्राकृतिक गैस की स्थापना करना नगर गैस वितरण नेटवर्क(सीजीडी) के विकास का हिस्सा है और उक्त को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड(पीएनजीआरबी) द्वारा प्राधिकृत कंपनियो द्वारा किया जा रहा है। 11 ए सीजीडी बोली की दौरे की समाप्ति के बाद, करीब 98 प्रतिशत आबादी और कुल 88 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र को कवर करते हुए 28 राज्य/ केंद्रशासित प्रदेशों के करीब 630 जिलों में फैले 295 भौगोलिक क्षेत्रों( जीए) में हरियाणा के करीब 18 जीए शामिल हैं। जिसकी सूची में हरियाणा के पानीपत, हिसार, करनाल, गुरुग्राम सहित 18 जीए शामिल हैं।