India News (इंडिया न्यूज़), Anuradha Paudwal Birthday: अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही है। अनुराधा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गानों को दिया है। अनुराधा का जन्म 27 अक्तूबर 1954 को हुआ था। संगीत की दुनिया में उनका एक बड़ा नाम हैं। हालांकि, पिछले लंबे समय से वह फिल्मों और गायिकी से दूर हैं। तो चलिए आज हम जानते हैं अपनी आवाज से प्रशंसकों का दिल जितने वाली अनुराधा पौडवाल के बारे में…
अनुराधा पौडवाल का करियर
बता दें कि, अनुराधा का बचपन मुंबई में बीता है। उनका ज्यादा रुझान फिल्मों और संगीत की तरफ ज्यादा था। साल 1973 में आई फिल्म ‘अभिमान’ से अनुराधा ने हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी का मुख्य रोल था और फिल्म में जया बच्चन के लिए उन्होंने एक श्लोक गीत भी गाया था।
इसके बाद साल 1976 में वह फिल्म ‘कालीचरण’ में संगीत गाया। सोलो गाने की शुरूआत उन्होंने फिल्म ‘आप बीती’ से की। फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था। फिल्मों में वह गायन के साथ ही स्टेज शो भी करती थीं। जहां उन्होंने किशोर कुमार के साथ करीब 300 से ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हैं।
फिल्मी गीतों से किया किनारा
संगीत के शिखर की बात करते ही अनुराधा पौडवाल को स्वर कोकिला लता मंगेशकर और आशा भोसले के साथ नाम लिया जाता था। वहीं यह भी माना जाता है कि लता मंगेशकर की जगह अगर किसी दिया जाये तो वह अनुराधा ही हैं। हालांकि करियर के टॉप पर रहते हुए भी उन्होंने फिल्मी गानों से खुद को किनारे कर लिया है और वह भक्ति गीत, भजन ज्यादा गाने लगीं। जिसके बाद इसका पुरा फायदा 90 के दशक की गायिकाओं जिसमें अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति को होने लगा।
इस खास मौके पर सुने अनुराधा पौडवाल का ये प्यारा गीत…
अरुण पौडवाल की थी शादी
अनुराधा की शादी की अगर बात की जाए तो उन्होंने अरुण पौडवाल के साथ अपने शादीशुदा जीवन की शुरुआत की थी जो कि वह खुद में एक संगीतकार थे। पति अरुण की असमय मृत्यु से वह बुरी तरह टूट गईं थी। जिसके बाद वह टी सीरीज के साथ मिलकर एक दो संगीत गाती रहीं।
अनुराधा के दो बच्चे यानी आदित्य और कविता हुए। जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल ही किडनी फेल होने से आदित्य का निधन हो गया था।
पद्मश्री से हो चुकी हैं सम्मानित
अनुराधा के गीतिका बात की जाए तो उन्होंने अपनी शुभी डिअर आवाज से कई हिट गाने गाये हैं जिनमें धक-धक करने लगा, तू मेरा हीरो, हम तेरे बिन, दिल है कि मानता नहीं, नजर के सामने, जिस दिन तेरी मेरी बात, मुझे नींद ना आए और बहुत प्यार करते हहैं के साथ ऐसे कई गानें उन्होंने गाया है। संगीत के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए उन्हें साल 2017 में पद्मश्री से नवाजा गया।
(Anuradha Paudwal Birthday)
ये भी पढ़े-
- Vidya Balan Struggle: विद्या बालन ने कई राते गुजारी थी अंधेरे में, सालों बाद खोला था ये बड़ा राज
- Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे की इस बात पर भड़की मन्नारा चोपड़ा, एक्ट्रेस को कह दी यह बात
- अनाउंस हुआ 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सीक्वल, अमिताभ बच्चन की Khakee और कंगना रनौत की Tanu Weds Manu मचाएगी तहलका